शशि थरूर ने Virat Kohli से की टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की अपील

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले का नतीजा आज (04 जुलाई) निकलेगा। भारत को जीत के लिए चार विकेट की दरकार है। वहीं, मेजबान टीम को महज 35 रनों की दरकार है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जिक्र किया है। दरअसल, शशि थरूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई। लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई। उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती। अब उनके संन्यास से वापस लेने के फैसले में देर हो गई है? विराट, देश को आपकी जरूरत है।”
विराट के टेस्ट करियर पर एक नजर
बता दें कि इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली के टेस्ट परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियां खेली है। टेस्ट फॉर्मेट में विराट के नाम 30 शतक और 7 दोहरे शतक हैं। उन्होंने टेस्ट में 9,320 रन बनाए हैं।