अभी-अभी: शशिकला के भतीजे की 2 फर्जी कंपनियों समेत 100 बैंक खाते IT ने किए जब्त

एआईएडीएमके की नेता वी के शशिकला के भतीजे विवेक जयारामन पर आयकर विभाग लगातार शिकंजा कस रही है। जया टीवी के एमडी विवेक से जुड़े करीब 100 बैंक खातों को आईटी ने जब्त किया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये सभी खाते शेल कंपनियों के हैं और सभी विवेक से जुड़ी हुईं है।

वहीं कुछ कागजात विवेक की बहन कृष्णा प्रिया के यहां से भी बरामद किए गए हैं। आईटी का दावा है कि इन बैंक खातों के पैसों की मदद से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टीज खरीदी गई हैं। बता दें कि आईटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है, जिनमें विवेक और प्रिया के अलावा जया टीवी का ऑफिस भी शामिल है।
इससे पहले आईटी ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों के यहां करीब 188 जगहों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी तमिलनाडु, बंगलूरू और हैदराबाद के कई ठिकानों पर की गई, जहां से करीब 6 करोड़ रुपये कैश, 8.5 किलो गोल्ड और 1200 करोड़ की बेनामी संपत्ति के कागजात बरामद किए गए थे।
बता दें कि तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने इस टीवी की शुरुआत की थी। फिलहाल इस पर वीके शशिकला के परिजनों का नियंत्रण है। बताया जाता है कि शशिकला का भतीजा विवेक जयारामन इस चैनल को संभाल रहा है।