जब लोगों ने कहा, ‘मर्दों जैसे चलती और बैठती है’ तो देखिए क्या किया

हाल ही में कुछ लोगों ने मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शक्ति मोहन और उनकी बॉडी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया और कुछ ऐसी बातें कह डालीं कि वो शक्ति मोहन को बेहद चुभीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानीं और उन मजाक उड़ाने वाले लोगों को ऐसा जवाब दिया कि अब वो शायद दोबारा किसी का मजाक उड़ाने की हिम्मत नहीं करेंगे।

नशे में धुत लड़कियां मेट्रो में खुलेआम कर रही शर्मनाक हरकत.. वीडियो वायरल
शक्ति मोहन का उड़ाया मजाक

ऐश्वर्या इनके करना चाहती थी काम लेकिन अभिषेक बच्चन ने कर दिया…
शक्ति मोहन डांस रिएलिटी शो जज भी हैं। वो डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ के दूसरे सीजन को जीतकर ही सुर्खियों में आई थीं। उसके अलावा कुछ फिल्मों में भी शक्ति मोहन ने काम किया है।
शक्ति मोहन कोई पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनका लोगो ने इस तरह मजाक उड़ाया हो। अक्सर ऐसा हुआ है जब टीवी और फिल्म कलाकारों को सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक कमेंट किए गए हैं।
शक्ति मोहन का ये पोस्ट वाकई उन लोगों के मुंह पर एक कड़ा तमाचा है जो खुद पर तो नजर डालते नहीं लेकिन दूसरों को खूब नसीहत देते रहते हैं। उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।