शक्ति कपूर ने किया खुलासा- काम ना मिलने के चलते शराब पीने लगे थे महेश, इसलिए हुई मौत

हिंदी सिनेमा के 90 के दशक के खतरनाक विलेन के तौर पर मशहूर अभिनेता महेश आनंद का निधन हो गया हैं. 9 फरवरी को महेश मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उनके चले जाने से एक बार फिर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं. आपको बता दें महेश ने शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, खुद्दार, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया हैं.शक्ति कपूर ने किया खुलासा- काम ना मिलने के चलते शराब पीने लगे थे महेश, इसलिए हुई मौत

सुनने में आया हैं कि पिछले कई सालों से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से उन्होंने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था. आखिरी बार महेश निर्देशक पहलाज निहलानी ने उन्हें अपनी फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे. हालाँकि इस फिल्म में भी उनका 6 मिनटों का रोल ही था. हाल ही में शक्ति कपूर ने महेश को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि, ‘महेश काम न मिलने के चलते काफी डिप्रेस रहता था और उसे शराब की लत लग चुकी थी. वो नशे में लोगों को फोन मिला देता था. पहलाज जी ने उसे फिल्म के क्लाइमैक्स से कुछ मिनटों पहले एक रोल दिया था जो उसने अच्छे से निभाया. फिल्म की शूटिंग के दौरान पहलाज जी ने उन्हें शराब पीने से मना भी किया था लेकिन महेश ने उनकी बिल्कुल नहीं सुनी.’

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘मैं भी महेश को दारु पीने के लिए मना करता था और मैंने उसे शराब को छोड़ने के लिए भी कहा था क्योंकि कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्टर गेविन पैकार्ड भी शराब की लत के कारण अपनी जिंदगी खो बैठे थे.’

Back to top button