वोडाफोन का बड़ा ऑफर: 1 साल के लिए इन खास ग्राहकों को फ्री में मिल रहा Netflix का सब्सक्रिप्शन
अन्य देशों की तरह ही भारत में भी ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रिमिंग सेवा की काफी मांग हो गई है। महज 1 साल में अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने भी इन ऐप्स के साथ साझेदारी की है। इसी बीच वोडाफोन अपने कुछ ग्राहकों को फ्री में 1 साल के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं।
वोडाफोन ने इस ऑफर की पेशकश सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10ई, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 के साथ की है। वोडाफोन के इस ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीनों फोन के साथ वोडाफोन के पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को 1 साल के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा जिसकी कीमत 6,000 रुपये है।
वोडाफोन का यह ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है। यह ऑफर केवल पोस्टपेड नहीं, बल्कि प्री-पेड ग्राहकों के लिए भी है। वोडाफोन के प्री-पेड ग्राहकों 12 महीने तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। अगली स्लाइड में जानें कैसे उठाएं इस ऑफर का फायदा।
वोडाफोन के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको वोडाफोन के ऑनलाइन स्टोर से ही गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एस10ई को खरीदना होगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 की भारत में शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है, यानि इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये है। वहीं गैलेक्सी एस10 प्लस की शुरुआती कीमत 73,900 रुपये और गैलेक्सी एस10 ई की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये है।