वॉशिंगटन की सड़कों पर गोलीबारी, पांच घायल एक की मौत

वाशिंगटन (डीसी) की सड़कों पर गुरुवार 19 सितंबर की रात को गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ है, वह व्हाइट हाउस से ज्यादा दूर नहीं है। अभी तक कम से कम छह लोगों को गोली लगने की खबर मिली है। पीड़ितों की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। ट्विटर पर लोगों ने कुछ पोस्ट की हैं, जिसमें घायलों को एंबुलेंस में ले जाते हुए देखा गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों में एक की मौत हो गई है, वहीं पांच घायल हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गोली मारने वाले हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया है या नहीं। मगर, यह कहा जा रहा है कि यह एक्टिव शूटर सिचुएशन नहीं है।

खुलासा: पैसे देकर करतारपुर कॉरिडोर की जासूसी करा रहा है पाक

https://twitter.com/chriscollison/status/1174872898852544512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1174872898852544512&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-multiple-people-shot-on-streets-of-washington-police-cordon-off-the-area-3158289

बताते चलें कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क शहर में गोलीबारी की अगल-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। टेक्सास में एक बंदूकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई थी और 22 घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button