अब भारत को सबसे घातक हथियार देगा रूस, उड़ेंगे आतंक के परखच्चे

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि उनका देश वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुगमता के लिए विदेशी ग्राहकों को सर्वाधिक आधुनिक सैन्य उपकरणों को बेचने के लिए तैयार है।
ट्रंप के एक ट्वीट से बर्बाद हुई ये कंपनी, हुआ 23600 करोड़ का नुकसान
पुतिन ने विदेशी देशों के साथ सैन्य तकनीकी सहयोग पर रूसी आयोग की एक बैठक में कहा, “इन उपकरणों में लड़ाकू विमान, वायु रक्षा प्रणाली, कई प्रक्षेपण रॉकेट प्रणालियां और बख्तरबंद वाहन जैसे वे सब हथियार शामिल होंगे जो आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने में मददगार होंगे।”
तुर्की में दोहरे विस्फोट के बाद 118 कुर्द संगठन के सदस्य हुए गिरफ्तार
वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ रूस का बड़ा फैसला
पुतिन के अनुसार, रूस का सैन्य-तकनीकी उपकरणों का निर्यात इस साल अब तक 50 अरब डॉलर से अधिक रहा है।
रूस के इस कदम से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा साथ मिल गया है। अब भारत को आतंक के सफाए के लिए अत्याधुनिक हथियार आसानी से मिल सकेंगे|