वैलेंटाइंस डे के मौके पर सचिन ने शेयर किया अपने पहले प्यार का वीडियो, जिसे देख फैंस हुए…
आज (14 फरवरी) को पूरी दुनिया में वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है। प्यार के इस त्योहार पर क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले प्यार को दुनिया से रूबरू कराया है। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उनका पहला प्यार क्या है। इस वीडियो में सचिन क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए सचिन ने लिखा है, ‘माय फर्स्ट लव’।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हुआ तलाक, तलाक के लिए दिए 40 मिलियन डॉलर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस पोस्ट में एक स्माइली भी बनाया है। बता दें कि 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने करीब 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेली है। 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी सचिन तेंदुलकर किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।
My First Love! 😀 pic.twitter.com/KsYEYyLaxD
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2020
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो शेयर किया है वो ऑस्ट्रेलिया में हुए बुशफायर चैरिटी क्रिकेट मैच के प्रैक्टिस के दौरान की है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के प्रभावित हुए लोगों और जानवरों की मदद के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था। इसमें रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट की टीमों की बीच मैच खेला गया था।
सचिन तेंदुलकर ने पोंटिंग इलेवन टीम को कोचिंग की सेवाएं दी थी। इस मैच की एक पारी खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी भी की थी। इस दौरान उन्होंने लगभग छह साल बाद बल्ला थामा था और ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज एलिस पैरी के खिलाफ एक ओवर बैटिंग की। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर चौका भी बटोरा था।