विडियो: योगी सरकार में गौ तस्करों की आयी शामत, यूपी में उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम

उत्तप्रदेश में योगीराज में गौ तस्कर के खिलाफ संभल पुलिस ने यूपी की सबसे बड़ी कार्रवाई की। बड़े गौ तस्कर शमशाद की तीन करोड़ की संपत्ति की जब्त गई। जबकि भारी पुलिस की मौजूदगी में मकानों को सील किया। वहीं संभल पुलिस इन गौ तस्कर को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। यह घटना संभल सदर कोतवाली इलाके के पंजू सराय का हैयोगी सरकार में गौ तस्करों की आयी शामत, यूपी में उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम

संभल जनपद के पुलिस प्रशासन ने मांस माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए मंडल के प्रमुख गौ तस्करी के बड़े आरोपी के मकान जमीन सहित तीन करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क कर ली। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी ने अनैतिक कामों से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने का आदेश जारी किया है। वहीं जनपद के कई थानों की पुलिस ने गौ तस्कर आरोपी के दो मकान व प्लॉट कब्जे में करने के साथ ही दो मकानों पर भी सरकारी ताला जड़कर सील लगा दी।

12वीं पास सिर्फ एक बार ये खबर जरुर पढ़ें ये खबर, सैलरी मिलेगी 21000

वहीं जब्त सम्पत्ति की कीमत तीन करोड़ दस लाख रुपये बताई गई है। सत्ता परिवर्तन के बाद पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरु हुई तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संभल कोतवाली पुलिस ने पंजू सराय निवासी शमशाद कुरेशी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।

बड़ी खबर: देश पर हमला करने की फ़िराक में चीन, भारतीय सीमा के अंदर घुसे 2 चीनी हेलीकॉप्टर

पुलिस का दावा है कि शमशाद मुरादाबाद मंडल का बड़ा गौ तस्कर है जो 2003 से पशु वध व पशु तस्करी के धंधे में लिप्त है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शमशाद के कारनामों की पड़ताल शुरु की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। एएसपी पंकज पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि शमशाद ने पशु तस्करी व पशु वध के गैर कानूनी धंधे से कई करोड़ की अनैतिक सम्पत्ति अर्जित कर ली थी।

वीडियो: इसे कहते हैं अश्लीलता की सारी हदें पार करना, किये ऐसे- ऐसे काम जिसे जिन्हें देख उड़ जायेंगे आपके होश…!

https://youtu.be/9oByUcVl7IM

पुलिस ने गोपनीय तरीके से इसकी सम्पत्तियों का पता लगाना शुरु किया तो कीमती मकानों के साथ ही प्लॉट व खेती की जमीन का रिकार्ड मिला। इसके बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी गई तो जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए शमशाद की सम्पत्ति कुर्क कर लेने का आदेश जारी किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी ने शमशाद के दो मकान, दो प्लॉट व सवा पांच बीघा खेती की जमीन को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। इस सम्पत्ति की कीमत तीन करोड़ दस लाख के आसपास है।

Back to top button