वीडियो: अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में जोरदार बम धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में जोरदार बम धमाका हुआ है. यह धमाका सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है. बम इतना शक्तिशाली था कि उसके फटते ही मौके पर इमारत हिल गईं और उनकी खिड़कियां चटख गई. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
काबुल ब्लास्ट का वीडियो-
सोमवार सुबह जब बम ब्लास्ट हुआ तब सड़क भारी संख्या में लोगों की आवाजाही थी. गनीमत ये रही किसी हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. खबर के मुताबिक, ब्लास्ट में कई लोग घायल हो सकते हैं.
अमेरिका में हुआ छोटा विमान क्रैश, 10 की मौत
धमाके का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि बम ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.
काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता फरदौस फरामाज ने धमाका होने की पुष्टि है. हालांकि उन्होंने बम धमाके का निशाना क्या था और धमाके में क्या इस्तेमाल हुआ, इस फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें…