विवेक तिवारी के घर परिजनों से मिलने पहुंचे विपक्षी नेता, सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ. राजधानी निवासी विवेक तिवारी का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया जिसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व बृजेश पाठक पहुंचे। वहीं अंतिम संस्कार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व आप सांसद संजय सिंह भी विवेक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में राजबब्बर ने योगी सरकार की पुलिस एनकाउंटर नीति पर सवाल उठाए और कहा कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चुनाव क्षेत्र में आम आदमी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में प्रदेश के अन्य हिस्सों के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राजबब्बर ने कहा कि इस तरह की जघन्य वारदातों पर मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कार सवार विवेक को रात लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी न रोकने पर गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है। लखनऊ में कितनी बेरहमी से एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री अब विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे ?
बता दें कि लखनऊ पुलिस की गोली का शिकार हुए एपल के सेल्स मैनेजर विवेक का अंतिम संस्कार बैकुंठधाम में किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी पहुंचे। दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि शनिवार तड़के पुलिसकर्मियों के इशारे पर मैनेजर ने गाड़ी नहीं रोकी तो सिपाही ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे युवक के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने सीएम को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच कराने और एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। परिवारजनों ने मांगें न माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया था।





