विवेक का अंतिम संस्कार, केजरीवाल ने कहा- वह तो हिंदू था फिर क्यों मारा

लखनऊ. एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।विवेक की छोटी बेटी ने अपनी मां कल्पनासे लिपटकर रोते-रोते कहा- मां अब खाकी से डर लगता है। डैडी को मारने वाली पुलिस को यहां से हटा दो। इस बीच केजरीवाल ने ट्वीट किया- विवेक तो हिंदू था, फिर उसे क्यों मारा?अखिलेश ने कहा- योगी सरकार में फर्जी एनकाउंटरपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “आप यूपी में भाजपा सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। इस सरकार में तमाम फर्जी एनकाउंटर हुए हैं।”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराई जाएगी।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे। भाजपा हिंदुओं के हितों की रक्षा नहीं करती है।”जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच होगी- योगीजिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कल देर शाम मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को नगर निगम में नौकरी देने का लिखित अश्वासन दिया। इससे पहले परिवार ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा, सीबीआई जांच और नौकरी की मांग की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था- अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच होगी।एसआईटी कर रही है मामले की जांचदोनों आरोपी सिपाहियों को 11 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। आईजी रेंज जांच की मानिटरिंग करेंगे। वहीं, आरोपी प्रशांत चौधरी ने कल कहा था कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अंतिम यात्रा के दौरान विवेक की पत्नी कल्पना।

विवेक की दोनों बेटियां, उनकी मां और परिवार के दूसरे सदस्य।

Back to top button