विरुष्का को इस छोटे से गांव में एक रात ठहरने के चुकाने पड़े लाखों रुपए…

विराट कोहली और अनुष्का की शादी को जल्द ही एक साल होने वाला है। इन दोनों ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली के टसकनी शहर में शादी रचाई थी जो कि साल की सबसे महंगी शादियों में शुमार है। इन दोनों ने अपनी शादी में कपड़ों से लेकर शादी के वेन्यू में करोड़ों रुपए खर्च किए थे। इसके बाद मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिया था जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। आज विराट कोहली 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको विराट और अनुष्का की शादी की एक एक डिटेल बताते हैं।विरुष्का को इस छोटे से गांव में एक रात ठहरने के चुकाने पड़े लाखों रुपए...

हर जोड़े का सपना होता है कि उसकी शादी ऐसी शान से हो कि दुनिया बस देखती ही रह जाए। विराट-अनुष्का ने शादी तो रचाई और ऐसी रचाई कि आज भी लोग उनकी शादी की शाही रौनक की दाद देने से पीछे नहीं रहते। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद यह दोनों भारत में ही शादी करेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और दोनों ने सात समंदर पार इटली के टसकनी शहर में धूमधाम से शादी रचाई।

इन दोनों की शादी की यह जगह इस वजह से भी काफी चर्चा में रही क्योंकि इसी जगह पर साल 2017 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गए थे। चारों तरफ पहाड़ियों के बीच बने फिनोशीटो रिजॉर्ट में विरुष्का ने भारतीय रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। जिस रिजॉर्ट में विरुष्का की शादी हुई थी उसका नाम दुनिया के सबसे महंगे रिजॉर्ट में शुमार है।

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक क्रिसमस या फिर न्यू ईयर के दौरान इस रिजॉर्ट की कीमत काफी बढ़ जाती है। एक हफ्ते के लिए एक कमरे की कीमत करीब 94 लाख 83 हजार दो सौ 10 रुपए है। यानि कि एक रात स्टे करने के लिए आपको इस रिजॉर्ट में करीब 13 लाख 54 हजार 7 सौ 44 रुपए चुकाने होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक फिनोशीटो रिजॉर्ट जिस जगह पर बना है वह 800 साल पुराना छोटा सा गांव है। यह जगह बेहद खूबसूरत है जिसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। एयरपोर्ट से रिजॉर्ट तक पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगता है। इस रिजॉर्ट में ओवल शेप का स्विमिंग पूल है। इसके अलावा लक्जरी की सारी चीजें जैसे कि जिम, स्पा और टेनिस कोर्ट भी बना हुआ है।

Back to top button