विराट ने दिए संकेत- पाक के खिलाफ अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी
ड्रेसिंग रुम का हिस्सा बने बगैर बहुत से लोग कई तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। हमारे बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है। यदि कुछ प्रक्रिया का हिस्सा हो तो कुछ लोग इसके बारे में पता नहीं क्यों अफवाह उड़ा रहे हैं। यही प्रक्रिया पिछली बार भी कोच के चुनाव में लागू की गई थी लेकिन तब भी मैंने कुछ नहीं कहा। 12 महीने बाद फिर से वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसी के भी बीच कोई विवाद नहीं है टीम का ध्यान पूरी तरह चैंपियंस ट्रॉफी पर केंद्रित है। मैं इस तरह की कोई बात जानना ही नहीं चाहता।
इतने बड़े टूर्मामेंट में आपको पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना होता है कई लोग आपका ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ाते हैं। खासकर टूर्मामेंट की शुरुआत में। वो अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। यदि कोई इसका हिस्सा है तो उसे दूर बैठकर किसी चीज की आशंका नहीं जताना चाहिए।
यदि क्रिकेट में गेंद फेंकी जाती है तो आपको इस काबिल होना चाहिए कि उसका सामना कर सकें। चाहे वह गेंद किसी ऐसे गेंदबाज द्वारा फेंकी गई हो जिसका सामना आप नियमित रूप से करते रहे हों या नहीं। आपको इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में लेना चाहिए कि जिस तरह की गेंदबाजी का सामना आप आमतौर पर नहीं करते हैं उसका सामना कैसे करेंगे। आपको खुद को उस गेंदबाजी आक्रमण के सामने परखना चाहिए। ऐसे में मैं जल्दी बल्लेबाजी करने आना चाहता हूं और यह परखना चाहता हूं कि मैं उनके सामने कितना बेहतर हूं।
आप उनके साथ ज्यादा नहीं खेलते हैं। वह एक ऐसी टीम है जो जिस दिन अच्छा खेलती है उस दिन किसी भी टीम को चौंका सकती है। ऐेसे में हम उन्हें हलके में नहीं लेंगे। वो जिस तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि आप अच्छी क्रिकेट खेलते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके सामने कौन सी टीम है। आपको जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। इस पर हमें ध्यान देना चाहिए।किसे खिलाएं! ये मेरे दिमाग में पिछले कुछ दिनों से है। पिच मैंने अभी देखी नहीं है। सभी तरह की संभावनाएं बनी हुई हैं। हार्दिक को यदि ऑलराउंडर की तरह टीम में शामिल करते हैं तो केवल 4 गेंदबाजों को चुना जा सकता है। पिच और विरोधी टीम के अनुसार हम गेंदबाजों का चयन करेंगे। सभी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम संतुलित लग रही है। टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। इसकी झलक अभ्यास मैचों में भी दिखाई दी जहां हम पूरी ऊर्जा के साथ खेले। एक कप्तान के रूप में ऐसा देखकर अच्छा लगता है।