मैं रोबोट नहीं, मेरी स्किन को काटेंगे तो खून ही निकलेगा- विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और कई विषयों पर अपनी बेबाक राय दी। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खुलकर अपने विचार प्रकट किए।मैं रोबोट नहीं, मेरी स्किन को काटेंगे तो खून ही निकलेगा- विराट कोहली
खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम देने के बारे में भी कोहली ने अपना जवाब दिया। 29 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के वर्क लोड का ख्याल रखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर टेस्ट मैच में 30 ओवर नहीं करता, लेकिन जो भी ऐसा करता है, उन्हें पर्याप्त आराम दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने बिग बॉस से कहा- हिना को दरवाजा खोलकर बाहर फेंक दो

पत्रकारों से बात करते हुए विराट ने कहा, ‘यह (खिलाड़ियों का आराम) ऐसा विषय है, जिसे लोग बता नहीं पाते हैं। बाहर से कई तरह की बातें आती हैं कि खिलाड़ी को आराम दिया जाए या नहीं। उदाहरण के लिए सभी क्रिकेटर्स एक साल में 40 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। तीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया तो उनका कार्यभार मैनेज किया जाएगा। 11 खिलाड़ी मैच खेलते हैं और सभी एक वन-डे में 45 ओवर बल्लेबाजी नहीं करते तो कुछ लोग एक टेस्ट में 30 ओवर गेंदबाजी नहीं करते। मगर जो लोग ऐसा करते हैं तो उन्हें आराम करने की जरुरत होती है।’
विराट ने आगे कहा, ‘क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है। मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है। क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को आराम चाहिए, मैं इसके लिए कहता हूं। मैं रोबॉट नहीं हूं। आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा।’

ये भी पढ़ें: 60 साल के बुजुर्ग और खूंखार तेंदुये के बीच हुआ कुछ ऐसा कि उल्टे पैर भागा

दरअसल, विराट ने श्रीलंका सीरीज के पहले दो टेस्ट में हार्दिक पंड्या को आराम दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अब मुझे भी आराम की जरूरत है।’ इन दिनों विराट के आराम पर जाने पर कयास सुर्खियों में है। उनके लगातार क्रिकेट खेलने और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आराम देने के मकसद से ऐसा संभव है।
Back to top button