‘विपक्ष का 2500 का झूठा वादा’, डॉ. दिलीप जायसवाल- CM नीतीश ने महिलाओं के खाते में भेजे 10 हजार

दरभंगा जिले के केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और नेताओं के भाषण सुने।

दरभंगा जिले के केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एनडीए की ओर से भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर खराब मौसम के बावजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। बारिश से बचने के लिए लोग सिर पर कुर्सी और छाता लगाकर नेताओं के भाषण सुनते नजर आए।

सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार और सुमित कुमार सिंह सहित कई नेताओं का जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस महिलाओं को 2500 रुपये देने का झूठा वादा कर रहे थे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के खातों में सीधे 10 हजार रुपये भेज दिए हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगे महिलाओं के खाते में दो-दो लाख रुपये और भेजे जाएंगे। जायसवाल ने बिजली आपूर्ति को लेकर भी नीतीश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “15 साल पहले लोग टीवी पर रामायण-महाभारत देखने के लिए दूर जाकर बैटरी चार्ज करवाते थे, लेकिन अब गांव-गांव तक बिजली पहुंच चुकी है।”

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से महिलाओं की भागीदारी राजनीति और समाज में बढ़ी है। उच्च शिक्षा की सुविधा मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर पूरे देश में कहीं इतनी सस्ती शिक्षा मिले तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के क्षेत्र केवटी के पिंडारुच गांव और जाले विधानसभा के ब्रह्मपुर उच्च विद्यालय मैदान में हुए इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी बहुरूपिए की बातों में न आएं और आगामी चुनाव में एकजुट होकर फिर से एनडीए, यानी नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजयी बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button