विदेशी निवेशकों का इस हफ्ते 10000 करोड़ का निवेश; एसबीआई ने ब्याज से कमाए 1.20 लाख करोड़ रुपये

विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफपीआई ने इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जो घरेलू इक्विटी में विदेशी रुचि की मजबूत वापसी को दर्शाता है। एनएसडीएल के अनुसार, एफपीआई ने 28 अप्रैल से 2 मई के बीच 10,073 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिसंबर के बाद अप्रैल में पहली बार निवेश हुआ है। इस दौरान कुल 4,223 करोड़ के शेयर खरीदे गए हैं। मार्च में 3,973 करोड़ के शेयर बेचे थे। जनवरी व फरवरी में क्रमशः 78,027 करोड़ रुपये और 34,574 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।
एसबीआई ने ब्याज से कमाए 1.20 लाख करोड़ रुपये, लाभ 10% घटा
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जनवरी-मार्च तिमाही में 18,643 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही के 20,698 करोड़ की तुलना में यह 10 फीसदी कम है। पूरे समूह का फायदा 8 फीसदी कम होकर 19,600 करोड़ रहा। हालांकि, इसी दौरान बैंक ने कर्ज पर ब्याज से 1,19,666 करोड़ की कमाई की है। बैंक ने बताया, पूरे वित्त वर्ष में फायदा 16% बढ़कर 70,901 करोड़ रहा। शुद्ध बुरे फंसे कर्ज यानी एनपीए घटकर 0.47% रह गया। निदेशक मंडल ने 15.90 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।
वहीं, निजी क्षेत्र के कोटक बैंक को मार्च तिमाही में 3,552 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह 14 फीसदी कम है। पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा बढ़कर 16,450 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया, शुद्ध एनपीए 0.31 फीसदी रहा है। पूरे समूह का फायदा 8 फीसदी घटकर 4,933 करोड़ रहा। निदेशक मंडल ने 2.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।
धोखाधड़ी से निपटने के लिए सेबी की मदद करेगा आईसीएआई : नंदा
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का शीर्ष संगठन भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) अब वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में बाजार नियामक सेबी की मदद करेगा। आईसीएआई प्रेसिडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने कहा, संस्थान एक कार्य समूह का गठन करेगा और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के संबंध में विभिन्न पहलुओं को अंतिम रूप देने के लिए सेबी के साथ विचार-विमर्श करेगा।
नंदा ने शुक्रवार को सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे से मुलाकात की। नंदा ने कहा, भारत एक बहुत ही अनुकूल निवेश स्थल है। लोग भारत में निवेश करना चाहते हैं और आम लोगों ने अपनी बचत को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) जैसे साधनों में लगाया है। सेबी के लिए निवेशकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। नंदा ने कहा, आईसीएआई संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग और उसकी सहयोगी कंपनी ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के वित्तीय विवरणों की समीक्षा छह महीने में पूरी कर लेगी। जेनसोल इंजीनियरिंग की फंड गबन और गवर्नेंस मामले में सेबी जांच कर रहा है। सेबी ने पिछले सप्ताह कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।