विदेशी जमीन पर दीपिका ने एक्सेप्ट किया FITNESS CHALLENGE

इन दिनों देश में नागरिकों को सेहत के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए Fitness Challenge नाम की मुहीम जोर से सुर पकड़ चुकी है. जिसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ऑफिस में पुशअप्स लगाकर की थी. जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया और साथ ही उन्होंने विराट कोहली, साइना नेहवाल और रितिक रोशन हैजटैग hum Fit To India Fit इस Fitness Challenge के लिए नॉमिनेट किया. जिसके बाद यह एक कैंपेन में बदल गया. इस चैलेंज को विराट कोहली, साइना नेहवाल, रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन समेत कई पॉलिटिकल और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज स्वीकार कर चुकी हैं. अब इस चैलेंज को बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण ने भी एक्सेप्ट किया है.