वारदात से पहले बदमाशों ने घर में की शराब पार्टी, रिटायर्ड आयकर आयुक्त को बंधक बना लूटपाट

आगरा.हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार रात लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सिकंदरा के मंगलम विहार में बदमाशों ने रिटायर्ड आयकर आयुक्त एससी जैन और उनकी नौकरानी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश एससी जैन की अंगूठियां, ब्रेसलेट, चेन और नौकरानी से नकदी, मोबाइल लूटकर ले गए।पुलिस के सायरन की आवाज से सुनकर भागे बदमाश :पुलिस के आने पर सायरन की आवाज सुनकर बदमाश भाग गए। उनके साथ एससी जैन का ड्राइवर रिंकू भी कार लेकर भाग गया। उस पर साजिश का शक है। बदमाश पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए हैं। एससी जैन तीन साल से मंगलम विहार के एक मकान में किराए पर रह रहे हैं। उनके साथ उनकी नौकरानी रेविका रहती है। जैन की पत्नी कुसुम जैन, तीन बेटियां और एक बेटा नोएडा में रहते हैं। शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे दो बदमाश उनके घर में घुसे। नौकरानी के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए। बदमाशों ने रेविका के पर्स से नकदी निकाली ली, अलमारियां खंगालीं। 10 बजे एससी जैन नोएडा से लौटे। गाड़ी एटा के निधौली कलां निवासी रिंकू चलाकर लाया। जैन जैसे घर में घुसे, बदमाशों ने पिस्टल तान दी। उनसे लूटपाट की। टेप से हाथ बांध दिए।पड़ोसी ने बदमाशों को देख लिया। उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही बदमाश भाग गए। उनके साथ ड्राइवर रिंकू भी गाड़ी लेकर भाग गया। उसका वारदात में हाथ होने का शक है। पुलिस ने एससी जैन और उनकी नौकरानी को मुक्त कराया।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस आला अफसर पहुंच गए। गहनता से जांच पड़ताल की गई। किचन में चिकन की हड्डियां और शराब की बोतल मिली हैं। इससे माना जा रहा है कि बदमाशों ने लूट से पहले मुर्गा खाया और शराब पी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
robbers looted the retired income tax commissioner after made hostage in ho





