वानखेड़े में होगा 3 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू, एमएस धोनी जूनियर डिविलिर्यस को देंगे मौका!

आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। ये मैच मुंबई के घर वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल-2025 में ये दोनों टीमें पहले भी टकरा चुकी हैं जिसमें चेन्नई ने अपने घर में मुंबई को मात दी थी। अब मुंबई उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।
दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है। चेन्नई को सात मैचों में दो जीतें मिली हैं तो मुंबई के हिस्से तीन जीतें आई हैं। ऐसे में प्लेऑफ की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए दोनों ही टीमों को जीत की सख्त जरूरत हे। इसके लिए दोनों टीमें बड़े बदलाव कर सकती हैं।
चेन्नई में होगी जूनियर डिविलियर्स की एंट्री
चेन्नई की टीम में मुंबई के खिलाफ एक बदलाव तय माना जा रहा है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई के गुरजपनीत सिंह चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं। ब्रेविस को साउथ अफ्रीका में जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से जाना जाता है। एबी डिविलियर्स उनके आदर्श हैं और ब्रेविस उनकी ही तरह खेलते हैं। चेन्नई का मिडिल ऑर्डर कमजोर है ऐसे में ब्रेविस के आने से इसे मजबूती मिल सकती है।
रचिन रवींद्र और पिछले मैच में डेब्यू कर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले शेख रशीद का खेलना तय है। राहुल त्रिपाठी को पिछले मैच में मौका दिया गया था, लेकिन वह एक बार फिर फेल हुए हैं। उनकी जगह धोनी एक और युवा को मौका दे सकते हैं। इस बल्लेबाज का नाम है आयुश महात्रे जो ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए हैं।
रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, एमएस धोनी, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद और खलील अहमद का खेलना तय है। जेमी ओवरटन पिछले मैच में खेले थे, लेकिन ब्रेविस की जगह उन्हें बाहर किया जा सकता है।
मुंबई भी करेगी बदलाव
मुंबई के लिए रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय है, हालांकि टीम उनको बाहर नहीं करेगी। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन का फॉर्म भी चिंता का विषय है। हार्दिक इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज श्रीजीत कृष्णनन को मौका दिया जा सकता है जो विकेटकीपर भी हैं और बल्लेबाजी भी अच्छी कर सकते हैं।
विल जैक्स भी खेलेंगे ही। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर,दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह का खेलना भी पक्का है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिकेलटन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष महात्रे,रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, डेवाल्ड ब्रेविस, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद।