जानें क्यों लड़को से ज्यादा कुत्तो के साथ सोना ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, वजह बेहद अजीब

आजकल इंसान चैन की जिंदगी जीना चाहता है। न्यूयार्क के एक कॉलेज के शोधकर्ताओं ने एक शोध के तहत खुलासा किया है कि औरतें इंसानो के मुकाबले कुत्तों के साथ ज्यादा अच्छे से नींद लेती है। शोधकर्ताओं ने अमेरिका की 962 औरतों पर शोध करते हुए ये खुलासा किया है कि औरतें अपने पार्टनर की अपेक्षा कुत्तो की साथ ज्यादा अच्छी नींद लेती है।
सर्वे में हुआ खुलास:
कैनिसिअस कॉलेज द्वारा कराये गए इस शोध में औरतों को प्रश्न सूची दी गई थी जिसमे उनसे ये पूछ गया था कि उनका कुत्तो और बिल्लियों के साथ सोने का तजुर्बा कैसा था? और साथ ही अपने साथी की साथ सोने का तजुर्बा कैसा था? तो ये उन्हें ये मालूम पड़ा कि  औरतें अक्सर बिल्लियों और अपने साथी की साथ सोने में काफी अव्यवस्थित महसूस करती है। वहीं कुत्ते उनकी नींद लिए अच्छे साथी साबित होते है।

जब एक वेश्या से ग्राहक ने की थी दुनिया की सबसे घिनौनी डिमांड, सुनकर हिल जाओगे

सामने आये ये परिणाम:
शोधकर्ताओ ने इसका कारण बताते हुए ये भी तर्क दिया की अक्सर कुत्ते अपने मालिक की दिनचर्या को जल्दी समझ लेते है। उनका मानना ये था की कुछ लोग कुत्तो के साथ इस कारण भी अच्छी नींद ले लेते है की उन्हें शायद ये भरोसा होता है कि किसी भी तत्काल परिस्थिति में कुत्ते सतर्क रहेंगे और वो उनको भी सतर्क कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button