लोकसभा चुनाव: बसपा ने घोषित किए 6 और प्रत्याशी, बाड़मेर से बर्खास्त IPS पंकज चौधरी होंगे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इसमें बाड़मेर से जहां बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को टिकट दिया गया है, वहीं जोधपुर से पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी पर भरोसा जताया गया है.
बसपा की ओर से जारी सूची के अनुसार बाड़मेर से बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी, जयपुर शहर से रिटायर्ड आईएएस उमराव सालोदिया, जोधपुर से पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी और पाली से शिवाराम मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके साथ ही जालोर से भागीरथ विश्नोई और चित्तौड़गढ़ से डॉ. जगदीश शर्मा को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व में पार्टी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. अब तक पार्टी प्रदेश की कुल 25 सीटों में से 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
बसपा इन पांच सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है
इससे पहले बसपा ने गत 1 अप्रैल को अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा की थी. इनमें अलवर से इमरान खान को टिकट दिया गया है. उदयपुर से केशूलाल मीणा पर पार्टी ने भरोसा जताया है तो कोटा-बूंदी से हरीश कुमार को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से डॉ. बद्री प्रसाद को मैदान में उतारा गया है, वहीं अजमेर से पार्टी ने कर्नल दुर्गालाल रैगर पर दांव लगाया है.