‘लेडी बॉस’ तान्या मित्तल का ज्वेलरी कलेक्शन, शादी से लेकर त्योहारों के लिए भी है परफेक्ट

बिग बॉस का 19वां सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में हम आपको घर की एक सदस्य का खूबसूरत ज्वेलरी कलेक्शन दिखाएंगे।

बिग बॉस का 19वां सीजन दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इस सीजन में कई दिलचस्प चेहरे देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इनमें से तान्या मित्तल खासतौर पर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

घर के अंदर तान्या का हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है, खासकर उनकी साड़ियां और ज्वेलरी कलेक्शन। उनके द्वारा पहनी गई हर ज्वेलरी चाहे वह ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, लोगों को आकर्षित कर रही है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

तान्या का ज्वेलरी स्टाइल न केवल एलीगेंट है, बल्कि वो फैशन प्रेमियों के लिए एक इंस्पिरेशन भी बन चुका है। उनका कलेक्शन सोने, कुंदन, पर्ल और डायमंड जैसी अलग-अलग डिज़ाइनों से भरपूर है। इस लेख में हम आपको तान्या मित्तल के कुछ सबसे चर्चित और खूबसूरत ज्वेलरी लुक्स दिखाएंगे, जो त्योहारी सीजन और वेडिंग स्टाइल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

पहला सेट
सबसे पहले नजर डालें तान्या मित्तल के इस लुक पर तो इस तरह का कंदन जड़ा रानी हार देखने में कमाल का लग रहा है। इस हार को उन्होंने दिवाली के मौके पर पहना था। इस हार के साथ कान में पारंपरिक राजस्थानी नथ उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही है।

दूसरा सेट
इस तरह का हार ज्यादातर भारतीय दुल्हनों को पहनाया जाता है। लहंगे के साथ ऐसे हार की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसे तान्या ने एक बेहद सी सिंपल सी साड़ी के साथ पहना है, जिस वजह से भी ये हार और भी खूबसूरत दिख रहा है। ऐसा हार आप भी खरीद सकती हैं

तीसरा सेट
इस तरह मल्टीलेयर नेकलेस मे कई सारे हरे रंग के स्टोन्स जड़े हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। हरे रंग का स्टोन हर किसी पर अच्छा नहीं लगता है, लेकिन तान्या का ये लुक बेहद कमाल का लग रहा है। अपने इस हार के साथ उन्होंने पींक रंग की साड़ी पहनी है।

चौथा सेट
सिंपल की साड़ी के साथ तान्या ने इस तस्वीर में जो पैंडेट सेट पहना है, वो देखने में ही कितना खूबसूरत लग रहा है। इसमें गोल्ड चेन के साथ हरे रंग का पैंडेट लटका है, जो काफी हाइलाइट हो रहा है। इसलिए आप भी चाहें तो ऐसा सेट खरीद सकती हैं, ये दफ्तर में पहनने के लिए भी परफेक्ट है।

पांचवा सेट
इस तरह का चोकर सेट महिलाओं को खूब भाता है। ऐसे काफी बार तो कॉन्ट्रास्ट में पहना जाता है तो कई महिलाएं इसे आउटफिट से मैच करके पहनती हैं। ऐसे गोल्ड चोकर को आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं ऐसे चोकर का चयन भी आप कर सकती हैं, जिसमें आपके आउटफिट के मैचिंग के स्टोन लगे हों।

छठा सेट
हमेशा अपनी शालीनता से दिल जीतने वालीं तान्या मित्तल का ये लुक भी कमाल का है। इसमें उन्होंने जो मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस कैरी किया है, वो देखने में कमाल का लग रहा है। इसके साथ उन्होंने पर्ल ईयररिंग्स भी पहने हैं, जो देखने में कमाल के लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button