लाल बाजार के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग

श्रीनगर शहर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी में एक तीन मंजिला आवासीय मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है।





