लापरवाही बरतने वाले 14 बीईओ तलब किया गया स्पष्टीकरण

उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के साथ ही सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीईओ पर शिकंजा कसने लगा है। बीएसए ने नगर समेत 14 खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मिड-डे मील योजना का संचालन रहा है। इसके तहत ग्रीष्मावकाश से पूर्व बेसलाइन सर्वे कराकर एप पर फीड कराने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए थे। निर्धारित अवधि बीतने के बावजूद छपिया, हलधरमऊ, पंडरीकृपाल को छोड़कर अन्य किसी ने सर्वे कार्य नहीं कराया। विभागीय समीक्षा के दौरान नगर क्षेत्र की प्रगति सबसे खराब पाई गई। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने तीन जून को जिला पंचायत सभागार में बैठक बुलाई है, प्रगति खराब होने से जिले की छवि धूमिल हो रही है। लापरवाही बरतने के लिए झंझरी, रुपईडीह, मुजेहना, इटियाथोक, मनकापुर, बभनजोत, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार, तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज, नवाबगंज व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संबंधित को तीन दिवस के भीतर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इसके अलावा अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button