लहंगे में छिपाना चाहती हैं मोटा पेट? तो आजमाएं 5 स्मार्ट ट्रिक्स और दिखें कॉन्फिडेंट

शादी का सीजन हो और लहंगे की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर लड़की चाहती है कि लहंगे में वह खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे, लेकिन कई बार मोटे पेट की वजह से कई लड़कियां लहंगा पहनने से कतराती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे लहंगे में मोटा पेट छिपाया जाए, तो इन स्मार्ट ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से इसे छिपा सकती हैं। आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।
लहंगे की सही फिटिंग
लहंगे की सही फिटिंग सबसे जरूरी है। ज्यादा टाइट या ज्यादा लूज लहंगा आपके पेट को और ज्यादा उभार सकता है। पेट छिपाने के लिए फ्लेयर्ड या ए-लाइन लहंगा सबसे बेहतर होता है। यह कमर के आसपास के ज्यादा फैट को छुपाता है, जिससे आपके लुक में बैलेंस बना रहता है।
हाई-वेस्ट स्ट्रेट या ए-लाइन ब्लाउज
लहंगे के साथ ब्लाउज का सेलेक्शन भी अहम होता है। हाई-वेस्ट ब्लाउज पेट को ऊपर की ओर स्लिम दिखाने में मदद करता है। अगर ब्लाउज थोड़ा लंबा और ढीला हो, तो पेट के ऊपर की लाइनें छुप जाती हैं और ग्रेसफुल लुक मिलता है।
स्ट्रेट पैटर्न और डार्क कलर
पैटर्न और कलर भी पेट छुपाने में जरूरी रोल निभाते हैं। स्ट्रेट पैटर्न वाले लहंगे में पेट का शेप पता नहीं चलता। इसके अलावा, डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक या डीप ग्रीन, आंखों को अट्रैक्ट करते हैं, जिससे पेट पर फोकस कम होता है। लहंगे के किनारों पर हल्के ग्लिटर या वर्क वाले हिस्से रखें, यह पेट को छिपाने में मदद करेगा।
पेट स्लिमिंग अंडरगारमेंट्स
आज के फैशन में पेट स्लिमिंग अंडरगारमेंट्स या शॉर्ट्स काफी काम आते हैं। ये अंडरगारमेंट्स पेट और कमर को सपोर्ट देते हैं, जिससे लहंगा पहनने पर सारा लुक स्मूद और फ्लैट नजर आता है। इसे पहनने से लहंगे के घेरे भी अच्छे बनते हैं।
दुपट्टा ड्रेपिंग और एक्सेसरीज
एक अच्छे दुपट्टे की ड्रेपिंग भी पेट को छुपा सकती है। इसे कमर पर हल्के से लपेटें या साइड से ड्रेप करें। साथ ही, जूलरी और स्टोल जैसे एक्सेसरीज ध्यान को अपनी तरफ खींचते हैं। हील्स पहनें, इससे आपकी पोस्चर भी लंबी दिखती है और पेट छुपाने में मदद मिलती है।
मोटे पेट को लुक के साथ छुपाना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस सही लहंगा, ब्लाउज, अंडरगारमेंट और स्टाइलिंग का सेलेक्शन करें। इन ट्रिक्स को अपनाकर आप हर खास मौके पर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आ सकती हैं।





