लड़कों की प्रोफाइल में वो 5 खास बातें, जिन्हें देखकर लड़कियां तुरंत कर देती हैं Right Swipe!

डेटिंग ऐप पर सही प्रोफाइल बनाना मुश्किल पहेली को सुलझाने जितना बड़ा टास्का लगता है। लेकिन डेटिंग प्रोफाइल में क्या चीज होनी चाहिए और क्या नहीं, इस मुद्दे पर लड़कियां ज्यादा गंभीर नजर आती हैं। तो आइए जानते हैं कि लड़कों की प्रोफाइल में लड़कियां क्या देखना पसंद करती हैं और क्या चीजें उन्हें दूर करती हैं।

फ्रेंडली नेचर नजर आए
ज्यादातर लड़कियों को ऐसी प्रोफाइल आकर्षक लगती है, जिसमें लड़के ठीक-ठाक शक्ल वाले तो हों लेकिन किसी तरह का दिखावा न हो। उन्हें देखकर ऐसा लगे कि उनसे बात करना या दोस्ती करना आसान है, उनका दोस्ताना रवैया उन्हें अपनी तरफ खींचता है।

इमोशंस की झलक
लड़कियां ऐसी प्रोफाइल ज्यादा पसंद करती हैं, जिसमें लड़कों की इमोशनल, मैच्योर छवि नजर आए। कम्युनिकेशन को महत्व देने वाला या फैमिली मैन उन्हें ज्यादा आकर्षित करता है। इससे उनकी केयरिंग छवि का पता चलता है और उन्हें लगता है कि आप रिश्तों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने पर भरोसा करते हैं।

हॉबीज हों कुछ ऐसी
ऐसी हॉबीज जिसमें लड़कों की पर्सनैलिटी भी नजर आए तो लड़कियां उस प्रोफाइल में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती हैं। चाहे वो कुकिंग हो, हाइकिंग, ट्रैवलिंग या पढ़ने की हॉबी। इससे लड़कों का नेचर समझने में भी उन्हें आसानी होती है। अगर दोनों की हॉबी भी मैच हो जाए तो यह सोने पर सुहागा ही माना जाएगा।

शब्दों में हो सच्चाई
प्रोफाइल में लिखी गई बातें आधी-अधूरी ना हो, वाक्यों को पूरा-पूरा लिखा गया हो और स्पेलिंग में किसी तरह की गलती ना हो। इस तरह का प्रोफाइल लड़कियां पसंद करती हैं। उनकी बातों से इंटेलिजेंस का भी पता चले तो बात आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। जल्दबाजी में लिखी गईं या फिर जरूरत से ज्यादा साधारण बातें उन्हें कम ही अच्छी लगती हैं।

आत्मविश्वास हो तो ऐसा
अगर प्रोफाइल में पैसे या रुतबे वाली सफलता ज्यादा हावी नजर आए तो लड़कियां उनसे दूर ही भागती हैं। उन्हें आत्मविश्वास तो चाहिए लेकिन अकड़ नहीं। प्रोफाइल में सिर्फ प्रोफेशनल गोल ही नहीं, बल्कि पर्सनल गोल भी हों तो ज्यादा प्रभाव छोड़ते हैं।

Back to top button