लखनऊ स्टेशन की सुंदरता में 4 चांद लगा रहा वर्टिकल गार्डन
लखनऊ, 3 अक्टूबर । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स एरिया में वर्टिकल गार्डन का निर्माण किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजाति के लगभग 1400 पौधे लगाए गए हैं। इस वर्टिकल गार्डन में सफेद सिंगोनियम, पीस लिली तथा पिंक सिंगोनियम आदि शामिल है। वर्टिकल गार्डन एक अद्भुत आकर्षक एवं मनोहारी ²श्य उत्पन्न करता है, साथ ही सुरम्य व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहायक है। कोकोपीट, हर्मी क्यूलाइड, डिलाइड, वर्मी कम्पोस्ट, वुड चारकोल आदि खाद के रूप में उपयोग किए गए हैं। इन पौधों को बहुत कम पानी की जरूरत होती है तथा लंबे समय तक हरे-भरे बने रहते हैं।
सौंदर्यीकरण की दिशा में इस तरह की गार्डिनिंग, पूर्वोत्तर रेलवे के किसी स्टेशन पर पहली बार की गई है।
The post लखनऊ स्टेशन की सुंदरता में 4 चांद लगा रहा वर्टिकल गार्डन appeared first on Viral News.