लखनऊ मेट्रो: चारबाग सहित तीन मेट्रो स्टेशनों की बदलेगी लोकेशन

चारबाग, मेडिकल कॉलेज व चौक मेट्रो स्टेशन तय लोकेशनों से दूर बनाए जाएंगे। यह पांच सौ मीटर तक दूर हो सकते हैं। निर्माण के लिए जगह की दिक्कतों को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। हालांकि इससे यात्रियों को असुविधाएं नहीं होंगी। इतना ही नहीं सेकेंड फेज का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। पहले बसंतकुंज डिपो बनाया जाएगा। फिर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन व अंत में अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे।

लखनऊ मेट्रो के विस्तार देने के लिए चारबाग से बसंतकुंज के लिए सेकेंड फेज की घोषणा की गई। इसके बाद सरकार से अनुमति मिलने के बाद रूट वगैरह जारी किया गया। चारबाग से बसंतकुंज के बीच करीब 11.16 किमी रूट पर बारह स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। सेकेंड फेज पर करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह काम पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य नववर्ष से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार प्रोजेक्ट के लिए ग्राउंड, जियोटेक सर्वे कराए जा चुके हैं।

विदेशी निवेश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों के लिए टेंडर किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि चारबाग, मेडिकल कॉलेज व चौक चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशनों की लोकेशन में बदलाव होगा। यह आगे या पीछे हो सकते हैं। इनकी दूरी मुख्य लोकेशन से पांच सौ मीटर तक दूर हो सकती है। दरअसल, चारबाग में बहुमंजिला बस अड्डा भी बनाया जाना है। इसके लिए भूमिगत निर्माण कार्य भी होगा। यहां सेकेंड फेज के चारबाग स्टेशन के निर्माण के लिए भूमिगत कार्य होना था, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से निर्माण कार्य को मुख्य लोकेशन से दूर करवाया जाएगा। जहां से यात्री आसानी से आ-जा सकेंगे। ऐसे ही मेडिकल कॉलेज व चौक चौराहे पर किया जाएगा।

तीन चरणों में पूरा होगा सेकेंड फेज
चारबाग से बसंतकुंज के बीच मेट्रो के सेकेंड फेज का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में 40 एकड़ में बसंतकुंज में डिपो का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बाद रूट पर एलिवेटेड व अंत में अंडरग्राउंड स्टेशनों को बनवाया जाएगा।

ये स्टेशन बनेंगे रूट पर
मेट्रो सेकेंड फेज के तहत 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सात भूमिगत व पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे। चारबाग(भूमिगत), गौतमबुद्धनगर(भूमिगत), अमीनाबाद(भूमिगत), पांडेगंज(भूमिगत), सिटी रेलवे स्टेशन(भूमिगत), मेडिकल चौराहा(भूमिगत), चौक(भूमिगत), ठाकुरगंज(एलिवेटेड), बालागंज(एलिवेटेड), सरफराजगंज(एलिवेटेड), मूसाबाग(एलिवेटेड), बसंतकुंज(एलिवेटेड) स्टेशन होंगे।

बसंतकुंज में बनेगा डिपो
चारबाग, मेडिकल कॉलेज, चौक स्टेशनों की लोकेशन मुख्य जगह से दूर होगी। पूरे निर्माण कार्य में बसंतकुंज में पहले डिपो बनाया जाएगा। इसके बाद एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन व अंत में अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे।- सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, मेट्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button