लकवे के अटैक से जूझ रहे ‘मणिकर्णिका’ के प्रोड्यूसर, पूरी टीम के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं । ये फिल्म इसी शुक्रवार यानी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है । फिल्म को कमल जैन ने प्रोड्यूस किया है और कुछ दिनों पहले उन्हें पैरालिटिक स्ट्रोक आया ।लकवे के अटैक से जूझ रहे 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर, पूरी टीम के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

इसके चलते कमल जैन अस्पताल में भर्ती हैं । बीमार होने के बावजूद कमल जैन ने ‘मणिकर्णिका’ की पूरी टीम के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा । उन्होंने कहा कि वो जल्द ठीक होकर वापस लौटेंगे और साथ में सक्सेस पार्टी करेंगे ।

कमल जैन ने ये पोस्ट अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है । वो लिखते हैं, ‘डियर फ्रेंड्स, निश्चित रूप से यह अस्पताल में रहने का ठीक समय नहीं है। उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और हमारी टीम की मेहनत और सफलता का आनंद लूंगा। सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’

कमल जैन आगे लिखते हैं, ‘फिल्म के फाइनल प्रमोश में मैं मणिकर्णिका की टीम, कंगना रनौत, प्रसून जोशी, विजेंद्र, शंकर एहसान लॉय और अंकिता लोखंडे सहित अन्य लोगों को मिस कर रहा हूं। पुनीत सर का विशेष रूप से धन्यवाद, उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी नहीं होता, हम यहां तक नहीं पहुंचते।’

फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। रानी लक्ष्मीबाई ने भारत की आजादी और अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह का बिगुल फूंका था। फिल्म में कंगना रनौत लक्ष्मी बाई के रोल में नजर आ रही हैं । इस फिल्म की टक्कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म के साथ होगी ।

Back to top button