रोहतास में मतगणना केंद्र पर ट्रक से मचा भ्रम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से ठीक 36 घंटे पहले सासाराम में स्ट्रांग रूम के बाहर अचानक एक ट्रक के पहुंचने से हल्का हंगामा मच गया। इस घटना के बाद कुछ अफवाहें फैलने लगीं कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा में गड़बड़ी हुई है और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए हैं। लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले पर साफ-साफ बयान जारी कर दिया है।

डीएम ने किया स्थिति स्पष्ट
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मतगणना स्थल पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है। सभी ईवीएम मशीनें त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं और किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

गलत समय पर पहुंचा ट्रक
डीएम ने बताया कि चेनारी विधानसभा के शिवसागर प्रखंड से खाली स्टील बॉक्स लदा ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र भेज दिया गया था। चूंकि सासाराम के तकिया बाजार समिति परिसर में ईवीएम रखी गई हैं, इसलिए उस ट्रक को देखकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि ट्रक भेजने की जरूरत क्यों पड़ी, यह अभी जांच का विषय है। इस मामले में चेनारी विधानसभा के आरओ सह एडीएम ललित भूषण रंजन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीसीटीवी पूरी तरह चालू
डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू हैं। किसी कैमरे के बंद होने की बात पूरी तरह गलत है। अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि चाहें तो चुनाव आयोग के नियमों के तहत कैमरों की जांच कर सकते हैं।

ईवीएम की सुरक्षा पुख्ता
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गई है, पहली लेयर में जिला पुलिस, दूसरी लेयर में बीएसएपी के जवान, तीसरी लेयर में सीआरपीएफ तैनात हैं। एसपी ने कहा कि ट्रक को सुरक्षा घेरे के बाहर ही रोक दिया गया था और सभी अभ्यर्थियों की मौजूदगी में जांच की गई। उन्होंने साफ कहा कि ईवीएम बदलने या कैमरे बंद करने जैसी बातें महज अफवाह हैं। सुरक्षा को और मजबूत किया गया है ताकि मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button