रोहतक में उद्यमी के घर 45 लाख की लूट: रोटी मांगने आई नौकरानी

सेक्टर-1 में सोमवार दोपहर पैकेजिंग मैटेरियल फैक्टरी के मालिक उद्यमी संजय गुप्ता के घर पर दिनदहाड़े उनकी नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर परिवार को डेढ़ घंटे बंधक बनाया। उद्यमी की पत्नी को बुरी तरह पीटा व पेचकस दिखाकर डराया। आराम से पूरा घर खंगाला और शाम 4 बजे 35 लाख के गहने व 10 लाख की नकदी लूट ले गए। नेपाल की रहने वाली नौकरानी रीमा को परिजनों ने करीब एक महीने पहले ही काम पर रखा था।

सेक्टर-1 निवासी संजय गुप्ता ने बताया कि उनकी खरावड़ में पैकेजिंग मैटेरियल की फैक्टरी है। वे फैक्टरी में ही थे। सोमवार शाम को फिल्म देखने जाना था इसलिए 4 बजे घर आए। यहां मां कुसुमलता व पत्नी संगीता को बंधक पाया। मां को कुर्सी से बांधा गया था। पत्नी के भी हाथ-पैर बांधे गए थे। इन्हें खोला तो घर में लूट की वारदात के बारे में पता लगा।

पत्नी संगीता ने बताया कि नौकरानी रीमा ने चुपचाप दरवाजा खोलकर अपने तीन साथियों को घर में बुला लिया जबकि दो बदमाश बाहर निगरानी कर रहे थे। सबसे पहले मां और मुझे पीटा। अलमारी की चाबियां मांगीं। मना करने पर फिर पीटा। इस पर बदमाशों को चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी को खंगाला। इसमें रखे 35 लाख के जेवर व 10 लाख रुपये नकद लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए।

डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि घर की नौकरानी की मदद से तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

घर पर रोटी मांगने आई नौकरानी
नेपाल की दो युवतियां एक माह पहले घर पर आई थीं। भूखी होने की बात कहकर काम मांगा। घर में सास कुसुम लता की देखभाल के लिए रीमा को काम पर रख लिया। उसकी बहन मनीषा ने सेक्टर-2 में काम करने की बात कही थी। उनकी जरूरत देखते हुए खाने को रोटी व काम के साथ घर में ही रहने की जगह दे दी। हमें नहीं पता था कि वह इस तरह सब कुछ लूटकर ले जाएगी। यह कहना है सेक्टर-1 निवासी संगीता का। लूट की वारदात से सहमी सास-बहू ने भावुक होते यह बातें साझा कीं।

दो और युवक घर के बाहर कर रहे थे निगरानी
सोमवार को घर दो ही सदस्य थे। सास आराम कर रही थीं। मैं खुद घर की छत पर काम कर रही थी। नौकरानी रीमा छत पर आकर बारिश का पानी निकालने लगी। उससे मना किया तो कहा, अम्मा ने पानी निकालने के लिए कहा है। बारिश तेज आने पर हम दोनों नीचे आ गए। बारिश बंद होने पर उसने फिर से पानी निकालने की बात कही। इसके बाद वह घर का दरवाजा खोल आई। थोड़ी देर बाद ही तीन युवक घर में घुस आए। आते ही एक युवक ने बड़ा सा पेचकस दिखाते हुए साथ लाई रस्सी से मेरे हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर टेप लगा दी। इसके बाद मारपीट कर अलमारी की चाबियां मांगी। चाबी लेकर घर के चार अलग-अलग कमरों में जाकर छानबीन की। अलमारियों का सामान इधर-उधर बिखेर दिया। इनमें से जेवर व नकदी निकाल ली। यह सारा सामान लेकर रीमा व तीनों युवक भाग गए। बाद में पता लगा दो और युवक घर के बाहर निगरानी के लिए भी खड़े रहे। -जैसा कि उद्यमी की पत्नी संगीता ने बताया।

सीसीटीवी में नजर आए दो चेहरे
उद्योगपति के घर में घुसे बदमाश बेहद शातिर थे। उन्हें पता था कि घर में सीसीटीवी नहीं है। इसीलिए बेधड़क अंदर आए और इतमिनान से लूटपाट कर चले गए। उन्हें घर के बाहर भी सीसीटीवी नहीं होने का पता था। ऐसे में वे खुद के पकड़े जाने से बेखौफ नजर आए। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए घर से कुछ दूर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो इसमें दो चेहरे कैद होने की बात सामने आई। ये एक ब्राउन रंग का बैग ले जाते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस के लिए यह फुटेज मददगार साबित हो सकती है।

खरावड़ में है चिप्स की पैकिंग फैक्टरी
उद्योगपति संजय गुप्ता की खरावड़ में फैक्टरी है। वह चिप्स की पैकिंग का काम करते हैं। यहां से वह सोमवार शाम 4 बजे ही घर पहुंच गए। उन्हें फिल्म देखने जाना था। घर पर आए तो मां-पत्नी दोनों बंधक मिले। संजय गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को उन्हें रीमा की बहन मनीषा का मकान देखने जाना था। इस बारे में उसे बताया भी था। वहां जाने से पहले ही यह वारदात कर डाली।

2024 में सिनेमा घर संचालक के घर नेपाल की महिला ने की थी लूट
नेपाली नौकरानी 20 माह बाद फिर एक परिवार को लूट ले गई। इस बार सेक्टर-1 निवासी उद्यमी का परिवार शिकार बना है। इससे पूर्व 30 दिसंबर 2024 को सेक्टर-14 में सिनेमा घर संचालक के मकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नेपाल की महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button