रोपड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा सिकंदर सांसी गिरोह का गैंगस्टर मन्ना, हथियार भी बरामद

रोपड़ जिला पुलिस ने सोमवार को सिकंदर सांसी गैंग के गैंगस्टर मनदीप उर्फ मन्ना को धर दबोचा। गैंगस्टर मन्ना की जग्गू गैंग के साथ दुशमनी है और यह जग्गू बवालपुरिया को मारने के लिए रेकी कर रहा था। पुलिस द्वारा गैंगस्टर मन्ना से दो पिस्तौल 32 बोर और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।रोपड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा सिकंदर सांसी गिरोह का गैंगस्टर मन्ना, हथियार भी बरामद

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सिकंदर सांसी गैंग के आठ गुर्गे राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद हैं जबकि मन्ना पुलिस की पकड़ से बाहर था। उन्होंने बताया कि मन्ना रोपड़ जेल में बंद अपने कट्टर विरोधी जग्गू की अदालत की तारीखों के दौरान हत्या करने की योजना बना रहा था। गैंगस्टर मन्ना तरनतारन से संबंधित है और इससे पहले भी फरीदकोट और तरनतारन में हत्या और हथियार एक्ट के 4 मुकदमों में पकड़ा जा चुका था।

सांसी गैंग अमृतसर क्षेत्र के जग्गू बवालपुरिया ग्रुप का कट्टर विरोधी हैं। सांसी गैंग अमृतसर, तरनतारन और अजनाला में सक्रिय रहा है। मन्ना को चार साल पहले लांबा पट्टी द्वारा तीन बार गोलियां मारी गई थी। बाद में दविंदर बंबीहा ने लांबा पट्टी को मार दिया था।

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर मन्ना को कार चलाना नहीं आता। इसलिए वह बाइक पर ही रेकी करने आता था। वह तीन चार महीने से इस क्षेत्र में रेकी कर रहा था। पुलिस ने मन्ना को चमकौर साहिब के नजदीक ढोलरां के पुल के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

Back to top button