रेल यात्रियों के बड़ी खुशखबरीः अब जल्द दौड़ेंगी समर स्पेशल कई ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग
गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनका रूट और टाइमिंग भी तय हो गई है। चंडीगढ़ से गोरखपुर, कालका से कटरा, आनंद विहार से कटरा, नंगल डैम से लखनऊ, कटरा-वाराणसी स्पेशल, कटरा-वाराणसी, बठिंडा से वाराणसी तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
चंडीगढ़ से गोरखपुर के मध्य चार अप्रैल से लेकर 28 जून तक ट्रेन चलेगी। चंडीगढ़ से 04924 ट्रेन हर वीरवार को रात सवा ग्यारह बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 04923 हर शुक्रवार को गोरखपुर से रात सवा दस बजे चलेगी, जो अगले दिन दोपहर ढाई बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
बीच मार्ग में ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती रुकेगी। ट्रेन में नौ द्वितीय श्रेणी स्लीपर, पांच जनरल कोच, एक द्वितीय श्रेणी एसी, चार तीन श्रेणी एसी कोच होंगे।