रियल लाइफ में भी चलता है इन एक्ट्रेसेस का जादू, चलाती हैं बड़ा बिजनेस
ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और कामयाबी हासिल की, इसके साथ ही वो बिजनेस भी करती हैं. जानें- कौन सी हैं वो एक्ट्रेसेस जो करती हैं बिजनेस
माधुरी दीक्षित- हाल ही में बॉलीवुड की धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. माधुरी काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं. वो आखिरी बार साल 2014 में फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में दिखी थीं. माधुरी फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो अपनी डांस अकेडमी चलाती हैं. इसके अलावा माधुरी का ऑनलाइन प्रोग्राम ‘डांस विद माधुरी’ भी है.
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं. हालांकि वो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही साल 2015 में उन्होंने और उनके बिजनेसमैन पति राजकुंद्रा ने मिलकर मोबाइल कंपनी लॉन्च की थी. यह कंपनी उन्होंने अपने बेटे वियान के नाम पर लॉन्च की थी. इसके अलावा मुंबई में शिल्पा का क्लब भी है. साथ ही आयोसिस नाम से उनका स्पा पार्लर भी है. इससे पहले शिल्पा ने ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ नाम से किताब लिखी थी. इसके अलावा वो अपनी योगा डीवीडी भी लॉन्च कर चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा प्रियंका का ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस का मक्सद स्मॉल बजट फिल्में बनाना और नए टैलेंट जैसे एक्टर्स और डायरेक्टर्स को जगह देना है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत भोजपुरी, पंजाबी और मराठी फिल्में बनाई जा चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस है. इसके तहत पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म थी ‘एनएच10’. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद साल 2017 में अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘फिल्लौरी’ रिलीज हुई. बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों में अनुष्का ने काम भी किया है.
यह भी पढ़े: समुद्र किनारे इस लड़की का कातिलाना डांस देखकर हो जायेंगे आप घायल… देखें वीडियो
प्रीति जिंटा- प्रीति जिंटा किंग्स एलेवन पंजाब की को-ओनर हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘PZNZ Media’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में प्रीति ने ही काम किया था इसके साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी प्रीति ने ही किया था.
सुष्मिता सेन- अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स पेजेंट जीता था. ये खिताब जीतने वाली वो पहली भारतीय थीं. यह खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिल सकी. सुष्मिता सेन मुंबई में ‘बंगाली माशी किचन’ नाम से रेस्टोरेंट चलाती हैं जहां बंगाली खाना मिलता है. इसके अलावा ‘तंत्रा एंटरटेनमेंट’ नाम से उनका प्रोडक्शन हाउस भी है.
करिश्मा कपूर- करिश्मा अपने जमाने की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. दो बच्चों की मां करिश्मा का अपने पति से तलाक हो चुका है. करिश्मा के बच्चे उन्हीं के साथ रहते हैं. करिश्मा ने ‘बेबीओये’ में इंवेस्ट किया हुआ है. ‘बेबीओये’ ऑनलाइन स्टोर है जहां बच्चों की जरूरत का सभी सामान मिलता है.
दीया मिर्जा- दीया मिर्जा ने साल 2000 में फेमिन मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. दीया अपने सामाजिक कामों के लिए जानी जाती हैं. साल 2014 में दीया मिर्जा ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांघा से शादी कर ली थी. दीया मिर्जा और उनके पति साहिल का बॉर्न फ्री नाम से एक प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘लव-ब्रेकअप-जिंदगी’ और ‘बॉबी जासूस’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
बिपाशा बसु- बिपाश बसु ‘द लोबल लाइफ’ नाम से लाइफस्टाइल ब्रांड चलाती हैं. इस बिजनेस में उनके साथ अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजेन खान भी हैं. बिपाशा अपनी फिटनेस डीवीडी भी लॉन्च कर चुकी हैं.
मनीषा कोइराला- लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द ही कमबैक करने जा रही हैं. मनीषा ने साल 2004 में अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘पैसा वसूल’ फिल्म को प्रोड्यूस किया था हालांकि यह फिल्म पैसा वसूल नहीं कर पाई. बताया जाता है कि 4 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.