रिचा चड्ढा के बोल्ड अवतार के बावजूद ‘कैबरे’ को लेकर बढ़ी मुश्किलें

रिचा चड्ढा अपने आने वाली फिल्म ‘कैबरे’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म में उनके बोल्ड अंदाज के चर्चे हर तरफ हैं। इसके बावजूद इस फिल्म की रिलीज को लेकर निर्माता-निर्देशक कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं।

download (5)इस तरह की खबर थी कि कैबरे की रिलीज आगे बढ़ सकती है। ऐसा ही हुआ है। निर्माता पूजा भट्ट् ने साफ कहा था कि फिल्म के प्रमोशन पर साथी निर्माता टी-सीरीज और वेव ग्रुप सही ढंग से ध्यान नहीं दे रहे और जरूरी खर्च नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पूजा 27 मई को फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं हैं।

 

images (17)पूजा साथी निर्माताओं को प्रमोशन पर और खर्च करने के लिए मनाने में सफल रही हैं। रिलीज दो हफ्ते आगे बढ़ गई है। कैबरे अब 10 जून को सिनेमाघरों में लगेगी।

 

पूजा के अलावा बाकी दो निर्माता फिल्म से खुश नहीं हैं। उन्हें फिल्म पर लगाए जाने वाले धन के लौटने की गारंटी नहीं दिख रही है क्योंकि फिल्म उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। कैबरे नाम होने के बावजूद फिल्म का संगीत लोगों को आकर्षित नहीं कर सका है। अतः वह इसके प्रचार में धन लगाने से हाथ खींच रहे हैं।

 

जिस्म और जिस्म-2 जैसी फिल्में बना चुकीं पूजा को यह बात खटकी। पिछले हफ्ते फिल्म के प्रमोशन के मुद्दे पर उन्होंने सहयोगी निर्माताओं से बातचीत करके उन्हें समझाया कि फिल्म अच्छी बनी है। फिल्म में ऋचा चड्ढा और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी ने किया है। उनकी यह पहली फिल्म है।

 

फिल्म की रिलीज आगे बढ़ने से पूजा खुश हैं क्योंकि अब प्रमोशन के लिए दो हफ्ते अतिरिक्त मिलेंगे। वैसे कैबरे की मुश्किलें रिलीज डेट आगे बढ़ने के बाद खत्म नहीं होने वालीं। 27 मई की रिलीज पर फिल्म को जहां चार पांच फिल्मों से टक्कर लेनी पड़ती, वहीं 10 जून को उनका मुकाबला चार अन्य फिल्मों से होगा।

 

संभवतः यह टक्कर ज्यादा मुश्किल पड़ेगी क्योंकि 10 जून को तीन (अमिताभ बच्चन-नवाजुद्दीन सिद्दिकी), मदारी (इरफान खान) और दो लफ्जों की कहानी (रणदीप हुड्डा-काजल अग्रवाल) जैसी मजबूत सितारों वाली फिल्में आ रही हैं। निर्देशक नागेश कुकनूर की धनक भी इसी दिन रिलीज होंगी।
 
Back to top button