राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पार्टी की कार्रवाई आदर्श और साहसिक

चेन्नीथाला ने कहा कि अगर ममकूटाथिल अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर देते हैं तो उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा और माकपा पर भी ऐसे कड़े फैसले लेने की चुनौती दी।

केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथाला ने मंगलवार को विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की सदस्यता से निलंबित करने की कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ जो आरोप लगे थे, वो पार्टी की प्राथमिक जांच में सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ममकूटाथिल निर्दोष हैं तो उन्हें ये बात साबित करनी चाहिए।

पार्टी की कार्रवाई को चेन्नीथाला ने सही ठहराया
विधायक राहुल ममकूटाथिल पर हाल ही में मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ममकूटाथिल ने केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथाला ने कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की गरिमा के साथ समझौता नहीं करती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बातचीत में चेन्नीथाला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आरोप सही हैं या नहीं, लेकिन इस मामले में जो जानकारी जुटाई गई, उसमें आरोप सही पाए गए। जिसके बाद हम सभी ने कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया।

नहीं दर्ज हुई है कोई एफआईआर
गौरतलब है कि अभी तक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ कोई एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में पार्टी की सख्त कार्रवाई पर सवाल उठे। हालांकि चेन्नीथाला ने पार्टी के फैसले को साहसिक और आदर्श बताया और कहा कि इससे महिलाओं की गरिमा का सम्मान होगा। राहुल ममकूटाथिल पलक्कड़ से विधायक हैं और हाईकमान से चर्चा के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। चेन्नीथाला ने कहा कि अगर ममकूटाथिल अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर देते हैं तो उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा और माकपा पर भी ऐसे कड़े फैसले लेने की चुनौती दी।

चेन्नीथाला ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हैं और वे विधानसभाओं में बैठे हैं। उन्होंने ब्रजभूषण सिंह का उदाहरण देकर भाजपा पर निशाना साधा, जिन्हें भाजप ने अभी तक पार्टी से नहीं निकाला है। ब्रजभूषण सिंह पर भी यौन शोषण के आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button