राहुल गांधी बोले- अगले चुनाव में जीतेंगे 135 सीट, बीजेपी हारेगी

अहमदाबाद में अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप चुनाव बहुत अच्छे से लड़े, उन्होंने चुनाव के दौरान हुई कुछ गलतियों को स्वीकार किया।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राहुल ने कहा कि विधानसभा में इसबार एक नई लीडरशिप तैयार हुई है और ये लीडरशिप अगले चुनाव में गुजरात की सरकार को चलाएगी। मुझे तो ये दिख रहा है आप भी देख लेना। मैं यहां स्टेज से आपको कहता हूं कि 2022 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की 135 सीटें आएंगी।
राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस एक साथ खड़ी हो जाती है, तो वो हारती नहीं है। चुनाव में भले ही हमारी हार हुई है पर हम जीते हैं। ये सच्चाई है। हम जीते क्योंकि वो गुस्से से लड़े और उनके पास साधन था और हमारे पास सच था। हम प्यार से लड़े और हमने दिखा दिया कि हम जीत सकते हैं।
राहुल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस चुनाव में 90 फीसदी लोग हमारे साथ थे और बस 5-10 फीसदी लोग हमारे साथ नहीं थे। उन्होंने पार्टी से गद्दारी करने वालों को भी बातों-बातों में बता दिया कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्यार से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।