रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में गर्भवती व उसकी दो बेटियां घायल…..

रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में गर्भवती व उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। इसमें महिला व उसकी एक बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव की। गांव निवासी गर्भवती रजिया पर दबंगों ने हमला कर दिया। बचाने दौड़ीं उसकी बेटियों को पीटा गया। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से मां-बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपितों का चालान कर दिया गया। उधर, थानेपुर थाना क्षेत्र के नदावर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज किया गया है।





