राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती पर सिमरिया पहुंचेंगे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण प्रियदर्शी ने बताया कि दिनकर जयंती समारोह के अंतर्गत 23 सितंबर को राजकीय समारोह तथा 24 सितंबर को साहित्यिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर सिमरिया एक और दो पंचायतों के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती को लेकर सिमरिया में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 23 सितंबर को सिमरिया पहुंचेंगे।

दिनकर द्वार मल्हीपुर से लेकर दिनकर उच्च विद्यालय, पुस्तकालय और आवास स्थल तक साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, सिमरिया जाने वाली सड़कों के किनारे पेड़ों की रंगाई-पुताई भी की जा रही है।

आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण प्रियदर्शी ने बताया कि दिनकर जयंती समारोह के अंतर्गत 23 सितंबर को राजकीय समारोह तथा 24 सितंबर को साहित्यिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर सिमरिया एक और दो पंचायतों के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम की रूपरेखा
23 सितंबर को दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया के प्रांगण में राजकीय समारोह होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एवं बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार शामिल होंगे।

24 सितंबर को दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के प्रांगण में कला दीर्घा में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. अपूर्वानंद, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के प्राध्यापक गोपालजी प्रधान, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय और जी.डी. कॉलेज के प्रो. डॉ. अभिषेक कुंदन विचार-विमर्श करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button