रामबन में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी मिनी ट्रक, 75 वर्षीय महिला की मौत, दस घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बनिहाल के पास एक मिनी ट्रक खाई में गिरने से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई और बकरवाल समुदाय के 10 लोग घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले सोमवार सुबह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके 10 रिश्तेदार घायल हो गए। हादसा हुआ जब एक मिनी लोड कैरियर वाहन खाई में गिर गया। पुलिस ने कहा कि सभी लोग राजोरी जिले के टेरयाथ गांव से बकरवाल समुदाय के थे और साल में दो बार अपने पशुओं के लिए बेहतर चारागाह की तलाश में कश्मीर जा रहे थे।

हादसा बनिहाल में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रेलवे ब्रिज के पास करीब चार बजे हुआ था। हादसे में एक बुजुर्ग महिला फुल्ला बेगम (75 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सात पुरुष और तीन महिलाएं घायल हो गए। चिकित्सा और बचाव प्रक्रिया के बाद सभी घायलों को निकटतम अस्पताल भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button