राज कपूर को इन्होने मारा था जोरदार थप्पड़, की थी ये गलती…

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर और निर्देशक राज कपूर का आज जन्मदिन है. ये अपने ज़माने में एक बहुत ही उम्दा कलाकार थे जिन्होंने अपनी हर तरह की फिल्म से सभी के दिल में जगह बनाई और आज भी सभी के दिल में जिन्दा हैं. इन्हें ‘जोकर’ के रूप में  आज भी पसंद किया  जाता है और उनकी वो एक्टिंग कोई  नहीं भूल सकता जो  उन्होंने ‘मेरा नाम जोडकर’ में की थी. आपको बता दें,  इनका जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. इनके पिता बॉलीवुड के जनक और भारत में फिल्मो की शुरुवात करने वाले पृथ्वीराज कपूर थे. जिन्होंने साल 1944 में ‘पृथ्वी थिएटर’ की नींव रखी. जो उस समय के फारसी और परंपरागत थिएटरों से काफ़ी अलग था.राज कपूर को इन्होने मारा था जोरदार थप्पड़, की थी ये गलती...

आपको बता दें, राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में ही अपना फ़िल्मी सफर शुरू कर दिया और उसके बाद आजीवन फ़िल्मों से जुड़े रहे. इसके बाद उन्होंने एक से एक फिल्मों में काम किया और सभी सुपरहिट रही. बता दें कि ‘शोमैन’ राज कपूर को एक अवार्ड समारोह में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे.आखिरकार 2 जून 1988 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन आज हम आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें थप्पड़ पड़ा था. आइये बता देते हैं उस बात के बारे में उन्हें किसने थप्पड़ मारा था. 

दरअसल, एक ‘अनाड़ी’, एक ‘आवारा’, एक ‘छलिया’ से शोमैन बनने तक का सफर आसान नहीं था. पिता पृथ्वीराज कपूर चाहते तो राजकपूर को कहीं भी आसानी से ब्रेक मिल सकता था. पर, उन्होंने राज को अपने दम पर कुछ करने की सलाह दी. बाद में राज कपूर ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक क्लैपर ब्वॉय के तौर पर की थी. यह फ़िल्म केदार शर्मा डायरेक्ट कर रहे थे. शूटिंग चल ही रही थी कि एक बार केदार शर्मा ने राज कपूर को जोरदार थप्पड़ लगाया. हुआ यह था कि राज सीन के वक्त हीरो के इतने करीब आ गए थे कि क्लैप देते ही हीरो की दाढ़ी क्लैप में फंस गई थी. इसी बात से नाराज़ डायरेक्टर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button