राजस्थान: IAS अफसरों को मजबूत डोर में बांध रहा प्रदेश…

राजस्थान में IAS अफसरों के विवाह संबंध प्रदेश में IAS कैडर को भी मजबूत कर रहा है। बीते डेढ़ साल में 7 आईएएस अफसरों ने शादी के बाद राजस्थान में अपना कैडर ट्रांसफर करवाया है।

नए आईएएस अधिकारियों के विवाह संबंध प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का कैडर मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में इंटर कैडर ट्रांसफर के तहत दूसरे राज्यों से प्रदेश को आठ आइएएस अधिकारी मिले हैं और इनमें से सात अधिकारियों का राजस्थान से जुड़ाव विवाह के कारण हुआ है।

गौरतलब है कि प्रदेश में IAS अफसरों का कुल 332 का कैडर है। लेकिन मौजूदा समय में 278 पद ही भरे हुए हैं। इनमें से भी 30 अफसर प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात हैं। इसके चलते राजस्थान में बड़ी संख्या में सरकारी महकमें एडिश्नल चार्ज पर ही चल रहे हैं। लेकिन इंटर काडर विवाह के चलते राजस्थान में IAS अफसरों की संख्या कुछ बढ़ रही है।

देखिए कौन किस के साथ विवाह के कारण यहां आया
एमपी की 2024 बैच की आईएएस छाया सिंह राजस्थान कैडर के 2022 बैच के आईएएस मोहित कासनिया से विवाह के कारण राजस्थान कैडर में आ गईं। फिलहाल बाड़मेर में असिस्टेंट कलेक्टर हैं।

उत्तराखंड कैडर के 2021 बैच के आईएएस आशीष कुमार मिश्रा 2022 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अंशु प्रिया से विवाह के कारण राजस्थान आ गए।

यूपी कैडर के आईएएस जेयदेव सीएस राजस्थान कैडर की आईएएस प्रतिभा वर्मा से विवाह के कारण राजस्थान में इंटर कैडर डेप्युटेशन पर आए हैं।

तमिलनाडु कैडर की आईएएस रश्मि रानी का विवाह राजस्थान कैडर के आईएएस कार्तिकेय वर्मा के कारण राजस्थान में इंटर काडर डेप्युटेशन हुआ।

पश्चिम बंगाल कैडर की आईएएस सोनिका कुमार का राजस्थान कैडर के आईएएस भाईसारे शुभम अशोक से विवाह हुआ और वे राजस्थान से जुड़ गईं।

तेलंगाना कैडर की गरिमा नरूला का विवाह राजस्थान आईएएस रजत यादव से विवाह के आधार पर हुआ इंटर कैडर ट्रांसफर।

त्रिपुरा कैडर की आईएएस अधिकारी चारू का विवाह राजस्थान काडर के आईपीएस अधिकारी सुजीत शंकर के साथ हुआ है और इसी के चलते वे राजस्थान आ गई हैं।

इनके अलावा हिमाचल प्रदेश की आईएएस अधिकारी निधि पटेल भी तीन साल के लिए राजस्थान आई है, हालांकि उनके यहां आने का कारण विवाह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button