राजस्थान पीटीईटी 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

राजस्थान राज्य के संस्थानों में 4 वर्षीय [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] या दो वर्षीय [B.Ed.] प्रोग्राम में एडमिशन के लिए VMOU की ओर से 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई है वे अब 25 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी।
25 अगस्त तक रिपोर्ट कर लेना होगा प्रवेश।
महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे तुरंत ही VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। जिन छात्रों को दूसरे चरण में सीट अलॉट हुई है उनको तय तिथियों में संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त करना होगा।
राजस्थान सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको 2 वर्षीय या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रोल नंबर, काउंसिलिंग आईडी, डेट ऑफ बर्थ एवं पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा।
अब आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।