राजस्थान पटवारी परीक्षा की आंसर-की जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर गलत उत्तर के लिए अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकेंगे।

इस दिन हुई थी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 17 अगस्त 2025 को किया गया था। बता दें, यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में लगभग 6.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके अलावा, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से पटवारी के कुल 3,705 पदों पर भर्ती की जीएगी।

Rajasthan Patwari Answer Key 2025: ऐसे डाउलोड करें आंसर-की
जो उम्मीदवार राजस्थान पटवारी की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आंसर-की देख सकते हैं। आंसर-की देखने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

राजस्थान पटवारी की लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
अब वेबसाइट के होमपेज पर Patwari 2025 Answer Key 2025 Download लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां से शिफ्ट वाइज आंसर-की को डाउनलोड करें।
आंसर-की देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल कर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button