राजस्थान के शूरवीरों ने साधा निशाना, कनाडा में गूंजा भारत ने जीता गोल्ड

कनाडा में हुई यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय अंडर-18 कंपाउंड पुरुष टीम ने अमेरिका को 224-222 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत में राजस्थान के दो खिलाड़ियों योगेश जोशी और देवांश सिंह का योगदान अहम रहा।

कनाडा में आयोजित यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय युवा तीरंदाजों ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराया है। अंडर-18 कंपाउंड पुरुष टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने अमेरिका को 224-222 अंकों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस स्वर्णिम सफलता में राजस्थान के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। टीम के सदस्य योगेश जोशी और देवांश सिंह ने निर्णायक क्षणों में शानदार तीरंदाजी करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ मोहित दागर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को विजय तक पहुंचाया।

राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन ने राज्य का मान बढ़ाया है। वहीं, भारतीय टीम के कोच सुनील चौधरी के मार्गदर्शन को भी जीत का अहम कारण बताया गया। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्ज ने कहा कि दबाव की घड़ी में भी योगेश और देवांश ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया। यह जीत न केवल भारतीय तीरंदाजी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करती है, बल्कि भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए युवा खिलाड़ियों का मनोबल भी दोगुना करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button