राजमौली की फिल्म बाहुबली 2 रिलीज होने से पहले लगा ये बड़ा झटका, जानिए क्यों
एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली 2 रिलीज होने के लिए तैयार हैं। खबर है कि फिल्म को 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। जानकार मानते हैं कि फिल्म इस बार भी एक रिकॉर्ड बनाएगी। इस बार नजर आएंगे प्रभास,राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी सहित कई सितारे।
यह भी पढ़े: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार की बीवी
फिल्म ‘बाहुबली’ ने टिकिट खिड़की ने 600 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बावजूद इसके यह फिल्म मुनाफा कमाने में असफल साबित हुई। चौंक गए ना आप। मगर यही सच है। और तो और इसका कारण है ‘बाहुबली 2’।फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने बताया कि आखिर किस तरह ‘बाहुबली द बिगनिंग’ से किसी तरह फायदा नहीं हुआ।
राठी ने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम को बताया, ‘दोनों फिल्मों का प्रोडक्शन और मार्केटिंग को मिलाकर बजट ही 450 करोड़ रुपए का था। बाहुबली को दो भागों में बनाया गया। मेकर्स ने सेट्स और लोकेशन पर खासा खर्च किया। बाहुबली की रिलीज के पहले ही मेकर्स ने दूसरे भाग का बड़ा हिस्सा शूट कर लिया था। ऐसे में जब पूरा पैसा मेकर्स ने दोनों भागों की शूटिंग में लगाया तो यह राशि करीब 600 करोड़ रुपए की हो गई। अब बात यदि मेकर्स के मुनाफे की हो तो दोनों फिल्मों से करीब 150-200 करोड़ रुपए कमाए जाने की संभावना है।’
करण जौहर के फिल्म से फायदा कमाने के मामले पर अक्षय राठी ने कहा, ‘बाहुबली के हिंदी वर्जन को अकेले करण जौहर ने डिस्ट्रीब्यूट किया था। ऐसे में उन्हें एक निश्चित राशि देना थी। उन्हें उनका पैसा पूरा मिल गया। निश्चित रूप से उन्होंने पैसा बनाया। अनिल थाडानी ने भी पैसा बनाया। यदि बाहुबली 2 रिलीज होती है तो निश्चित रूप से प्रोड्यूसर्स फायदा कमाएंगे। शुरूआत में तो जो भी इस फ्रेंचाइजी से जुड़ा है वो पैसा बनाएगा।’
अक्षय ने कहा, ‘बाहुबली 2 एक बड़ी ट्रेंड सेटर साबित होने वाली है। मेकर्स इस फिल्म को थिएटर के साथ ही डिजिटल और सेटैलाइट प्लेटफॉर्म पर भी ले जा रहे हैं। ‘बाहुबली’ बनाना एक सोची-समझी रिस्क थी। यह एक ऐसा अनुभव है जो बड़े परदे के लिए तैयार किया गया।’