राजमहल में बजरी माफियाओं की ट्रॉली से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से धरने पर बैठे

जिले के दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल गांव में तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से न सिर्फ शव को सड़क किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ भी इन लोगों ने हाथापाई कर डाली।

प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आए वीडियो फुटेज के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को घेरकर पीट डाला। अब हालात ये हैं कि मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी मौजूद नहीं है।

ग्रामीणों का आरोप है कि दूनी थानाधिकारी की बजरी माफियाओं से सीधी मिलीभगत है। यही कारण है कि पिछले एक साल से लगातार शिकायतों के बावजूद किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता और मुआवजा दिया जाए, बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अवैध आवाजाही पर भी रोक लगाई जाए। बहरहाल ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है और पूरे गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button