राजद ने दिया नीतीश को बड़ा झटका तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की हो रही तैयारी!

राजद नेताओं का कहना है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. जिसके लिए युवा राजद ने पूरे राज्य में अभियान चलाया है. इस संगठन को ताकतवर बनाने कवायद तेज कर दी गई है. भागलपुर के सांसद और युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हीं होंगे.

राजद ने दिया नीतीश को बड़ा झटका तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की हो रही तैयारी!तेजस्वी को सीएम बनाने का अभियान

तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए युवा राजद पूरे राज्य में विशेष अभियान चला रहा हैं. संगठन की मजबूती के लिए शहर और गांव तक के युवाओं को जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को परिसदन में बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही.शैलेश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र नें देश भर के युवाओं को ठगा है.

सरकार को प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा अब याद नहीं रहा. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय युवा आयोग की मांग को ठुकराते हुए कहा की इसकी कोई जरुरत नहीं है. जंतर-मंतर पर देशभर के युवा कार्यकर्ता आयोग अपनी मांगो को लेकर धरना देगा. प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष कारी सोहेब ने बताया की युवा राजद आरएसएस मुक्त अभियान पुरे राज्य में चलाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button