राइजिंग राजस्थान समिट की समीक्षा बैठक, सीएम बोले- युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने समिट के तहत हुए निवेश प्रस्तावों (MoUs) की प्रगति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रस्तावों के मूर्त रूप लेने से 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने और छह लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य हासिल होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट में हुए समझौतों (MoUs) की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य कि युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इसी दिशा में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ मजबूत नींव रख रहा है।
उन्होंने कहा कि यह समिट राजस्थान की आर्थिक प्रगति को गति देने में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है और निवेश प्रस्ताव 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह समिट निजी क्षेत्र में छह लाख रोज़गार सृजित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में भी एक मज़बूत आधार बनेगा।
समिट के तहत हस्ताक्षरित एमओयू के ज़मीनी स्तर पर मूर्त रूप लेने से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि निवेश प्रस्तावों को जल्द अमल में लाकर राजस्थान को निवेश और उद्योग का हब बनाने की दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।